Diwali 2021। दीपावली धन समृधि के 20 सरलतम तथा अचूक उपाय । आर्थिक समृद्धि के उपाय । शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय । इस दिवाली अपार धन का शुभ वरदान पाएं। मां लक्ष्‍मी की कृपा से हो जाएंगे मालामाल


1. धन-समृद्धि के अचूक टोटके यदि आप व्यवसायी हैं, पुराने उद्योग के कारण एक नया उद्योग शुरू कर रहे हैं, तो अपने पुराने कारखाने से लोहे की कोई भी वस्तु लाकर अपने नए उद्योग स्थान पर रख दें। जिस स्थान पर आप इसे रखेंगे उस स्थान पर स्वस्तिक बना लें और उस पर थोड़ी सी काली उड़द रख दें और उस वस्तु को उसके ऊपर रख दें। ऐसा करने से नया उद्योग भी पुराने उद्योग की तरह सफलतापूर्वक चलता है।


दीपावली धन समृधि के 20 सरलतम तथा अचूक उपाय, अवश्य आजमाएं आर्थिक समृद्धि के उपाय,लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय,धन वृद्धि के उपाय,कमाई में बरकत के उपाय,पैसे टिकने के उपाय,शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय,रविवार धन दीपावली धन समृधि के 20 सरलतम तथा अचूक उपाय, अवश्य आजमाएं दीपावली धन समृधि के सरल उपाय, अवश्य आजमाएं इस दिवाली अपार धन का शुभ वरदान पाएं.. पढ़ें 12 सरल उपाय इस दिवाली अपार धन का शुभ वरदान पाएं.. पढ़ें 12 सरल उपाय Deepawali 2021 : दीपावली पर इन 10 सरल उपायों को करने से पूरे साल बनी रहती है सुख-समृद्धि आपके धन में नहीं हो रही है वृद्धि तो दिवाली पर करें चार आसान टोटके Diwali 2021 Money Remedies: दिवाली पर कर लें धन प्राप्ति के ये उपाय, मां लक्ष्‍मी की कृपा से हो जाएंगे मालामाल दीपावली से पहले आपके पास वापस आ सकती है डूबी हुई संपत्ति और रुका हुआ पैसा, करें ये उपाय दीपावली में धन समृधि के 20 सरलतम तथा अचूक उपाय
मां लक्ष्‍मी की कृपा से हो जाएंगे मालामाल



2. यदि आपके कर्मचारी अक्सर बाहर जाते हैं, तो इससे बचने के लिए यदि आपको रास्ते में कोई कील पड़ी मिले, यदि वह दिन शनिवार है तो बहुत अच्छा है। इसे भैंस के पेशाब से धो लें। वह स्थान जहाँ अधिकांश कर्मचारी निकलते हैं। इस कील को वहीं गाड़ दें, इससे कर्मचारी स्थिर रहेंगे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके कर्मचारी अपना काम इस तरह करें कि काम करते समय उनका मुख पूर्व या उत्तर की ओर हो।


3. यदि धन की कमी है या किसी का धन कहीं अटका हुआ है तो शुक्ल पक्ष के गुरुवार से अपने माथे पर केसर और चंदन का तिलक लगाना शुरू कर दें। हर गुरुवार को रामदरबार के आगे नतमस्तक होकर मनोकामना करें, कार्य सफल होंगे।



4. यदि धन नहीं रहता है तो प्रत्येक शनिवार को किसी काले कुत्ते को तेल, तली हुई रोटी खिलाएं। रोटी खिलाने के बाद मनोकामना करें। ऐसा हर शनिवार को करने से धन की बचत होती है।



5. आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिए सिद्ध मुहूर्त में किसी भी मंदिर में केले के दो पौधे (नर और मादा) लगाएं और उनकी नियमित सिंचाई करें। जब यह फल देने लगे तो समझ लें कि आपकी आर्थिक परेशानी दूर होने वाली है।


6. अचानक धन प्राप्ति के लिए पांच गोमती चक्र लेकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपनी दुकान की चौखट पर बांध दें। यह कार्य शुक्रवार के शुभ मुहूर्त में करें।


7. दीपावली की शाम अशोक वृक्ष की पूजा करें और उस पेड़ के नीचे दीपक जलाएं। दूज के दिन उसी पूजनीय वृक्ष की जड़ का एक भाग अपने पास रखें। धन होगा।



8. घरों या दफ्तरों में 6 मोर पंख रखें, जिससे कोई भी आपके घर और दफ्तर को नहीं देख पाएगा।



9. सूर्यास्त के समय आधा किलो गाय के कच्चे दूध में 9 बूँद शहद की डालें। नहाने के बाद इस दूध को अपने घर की छत से लेकर घर के हर कमरे और हिस्से में छिड़कें। इस बात का ध्यान रखें कि घर का कोई हिस्सा न छूटे। अब बचा हुआ दूध अपने मुख्य दरवाजे के सामने निचोड़ कर उसमें डाल दें। ऐसा लगातार 21 दिनों तक करें। छिड़काव करते समय जिस देवता को आप मानते हैं, उससे अपनी आर्थिक परेशानी, पदोन्नति आदि की कामना करते रहें।



 10. सफेद सरसों को घर या दुकान के दरवाजे पर रखकर दुकान में बेचते हैं।



11. यदि किसी शुभ तिथि और दिन में ज्येष्ठा नक्षत्र हो तो जामुन की जड़ निकाल कर ले आएं। अपने पास रखो। राजकीय सम्मान मिलेगा।



12. अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो उसे निकालने के लिए लाल मिर्च के ग्यारह दाने पानी के बर्तन में डालकर सूर्य को अर्पित करें। Om सूर्य नमः बोलकर अपने रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।



13. यदि आप व्यापार के सिलसिले में बाहर जा रहे हैं तो एक नींबू लेकर उस पर चार लौंग रख दें। और Om श्री हनुमंते नमः का 21 बार जाप करके इस नींबू को अपने साथ ले जाएं, व्यापार में सफलता मिलेगी. 14 गेहूं को पीसते समय इसमें 11 तुलसी के पत्ते और थोड़ा सा केसर डालकर पीस लें। इसे पीसने से पहले मुट्ठी भर मिश्रण को किसी मंदिर में रात भर के लिए रख दें। अगले दिन इसे वापस लाकर इस मिश्रण में मिला दें। इसके बाद मिश्रण को पीस लें। जब भी आप आटा पीसने जाएं तो एक दिन पहले ऐसा करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।



14. यह है व्यापार में उन्नति का टोटका, किसी भी शुक्ल पक्ष के किसी भी शुक्रवार को डेढ़ किलो काले चने भिगो दें। अगले दिन इसे सरसों के तेल में बना लें, अब इसे तीन भागों में बांट लें। शनिवार के दिन ही एक भाग घोड़े या भैंस को खिलाएं, एक भाग कोढ़ी या अंगहीन भिखारी को दें और एक भाग सिर से मोड़कर जोड़े में रखकर चौराहे पर रखें, यह प्रयोग 40 शनिवार को करें।



 15. बुधवार के दिन दुर्गा माता को मिट्टी का बना शेर चढ़ाया जाता है, सभी कार्य सिद्ध होते हैं।



16. व्यापार बढ़ाने के लिए एक और तरकीब है। शनिवार के दिन पीपल का पत्ता तोड़कर घर ले आएं। इसे गंगाजल से अच्छी तरह धो लें। इसे गायत्री मंत्र से 21 बार मंत्रमुग्ध करें और अपने कैश बॉक्स में रखें। ऐसा हर शनिवार को करें। नया पत्ता रखते समय पुराने पत्ते को वहां से हटा दें। इस जल में फेंक दें या पीपल पर चढ़ाएं।



17. बिक्री बढ़ाने के लिए 11 गुरुवार के दिन अपने व्यापार स्थल के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बना लें। इसके ऊपर थोडी़ सी चने की दाल और गुड़ डालें। अगले सप्ताह इस सामग्री को वहां से हटाकर किसी मंदिर में चढ़ा दें।



 18. अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को 54 हरे नागों की माला अर्पित करें।


19. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए हर बुधवार को गणेश जी को मूंगे के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। उस दिन भी व्रत रखें। जल्द ही रोजगार मिलेगा।



20. नौकरी पाने के लिए बारह मुखी रुद्राक्ष को गले में धारण करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ